वाराणसी : मुख्य अभियंता से वार्ता के बाद नगर निगम ठेकेदारों का धरना समाप्त, मिला आश्वासन
वाराणसी। नगर निगम में गत तीन दिनों से धरनारत ठेकेदारों का धरना गुरुवार को मुख्य अभियंता मोइनुद्दीन से वार्ता के बाद समाप्त हो गया। मुख्य अभियंता की ओर से ठेकेदारों की मांग पर जल्द विचार करने का आश्वासन दिया गया। इसके बाद ठेकेदार मान गए। ठेकेदारों ने महापौर को भी अपनी समस्या से अवगत कराया।
बकाया धनराशि के भुगतान, जीएसटी समेत अन्य मुद्दों को लेकर नगर निगम के ठेकेदार पिछले तीन दिनों से धरना पर बैठे थे। ठेकेदारों ने नगर निगम प्रशासन पर उदासीनता के आरोप लगाए। इसको देखते हुए मुख्य अभियंता ने नगर निगम के ठेकेदारों से वार्ता की। उन्होंने उनकी मांगों पर शीघ्र विचार करते हुए निस्तारण का भरोसा दिलाया।
ठेकेदार महापौर से भी मिले। अपनी मांगों को लेकर मेयर को पत्रक सौंपा। मेयर का कहना रहा कि उन्हें ठेकेदारों की समस्या के बारे में जानकारी नहीं थी। उन्होंने इस संबंध में नगर आयुक्त व संबंधित अधिकारियों से वार्ता कर जल्द निस्तारण कराने का भरोसा दिलाया। ठेकेदारों ने चेताया कि यदि शीघ्र समस्या का समाधान नहीं हुआ तो फिर आंदोलन की राह पर चलने को विवश होंगे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।