वाराणसी :  आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा पार्किंग स्टैंड, नगर आयुक्त ने मांगा प्रस्ताव

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने शुक्रवार को कैंट के मालगोदाम और नगर के अन्य पार्किंड स्टैंडों का निरीक्षण किया। इस दौरान पार्किंग स्टैंडों में सुविधाएं देखी। उन्होंने मालगोदाम के जर्जर शेड को तत्काल गिराने का निर्देश दिया। वहीं पार्किंग स्टैडों को अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस करने मसलन, चार्जिंग प्वाइंट, छतरी और बोर्ड आदि लगाने के लिए प्रस्ताव बनाकर भेजने का निर्देश दिया।

 

नगर आयुक्त के निरीक्षण में पाया गया कि शेड मालगोदाम अत्यंत जर्जर स्थिति में है। कभी भी गिर सकता है, जिसके कारण जानमाल की क्षति हो सकती है। नगर आयुक्त ने मौके पर उपस्थित मुख्य अभियन्ता को निर्देशित किया कि तत्काल कार्रवाई करते हुए इस भवन को गिराया जाय। नगर निगम की ओर से गत दिनों ही उक्त भवन पर जर्जर होने की नोटिस चस्पा की गयी है। इसके बाद नगर आयुक्त ने लहुराबीर, दुर्गाकुण्ड के तीन वाहन स्टैंडों, जालान घर, संकट मोचन में चल रहे आटो वाहन एवं दोपहिया एवं चार पहिया वाहन स्टैंडो को देखा।  

प्रभारी राजस्व ने बताया कि वर्तमान समय में 24 स्थानों पर आटो स्टैंड एवं 18 स्थानों पर दोपहिया एवं चार पहिया वाहन स्टैंडों को संचालित किया जा रहा है। नगर आयुक्त ने मुख्य अभियन्ता को निर्देशित किया कि सभी वाहन स्टैंडों के लिए तत्काल प्लान तैयार किया जाए। सभी स्थानों से अतिक्रमण मुक्त करते हुए चिह्नांकन कर छतरी, बोर्ड, ई-चार्जिंग की व्यवस्था इत्यादि आधुनिक तरीके से बनाने के लिए प्रस्ताव तैयार किया जाए। इससे आम नागरिकों एवं वाहन खड़ा करने वाले लोगों को किसी भी प्रकार की कठिनाइयों का सामना नहीं करना होगा।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story