वाराणसी के 489 जर्जर मकानों को दो दिनों के भीतर जारी करें नोटिस, नगर आयुक्त का सख्त निर्देश, खाली कराए जाएंगे मकान

nagar nigam
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। जर्जर मकानों के खिलाफ वाराणसी नगर निगम सख्त है। नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने सभी जोनल अधिकारियों को आदेश दिया है कि वे नगर में सबसे अधिक जर्जर भवनों की जांच कर उनकी सूची दो दिन में उपलब्ध कराएं। साथ ही, इन भवनों के स्वामियों को नगर निगम अधिनियम की धारा 334 के तहत नोटिस जारी करने के लिए पत्र तैयार करने के निर्देश दिए हैं।

वर्तमान समय में नगर निगम वाराणसी में कुल 489 भवन जर्जर के रूप में दर्ज हैं। इनमें से अधिकांश भवनों के स्वामियों को पहले ही नगर निगम अधिनियम की धारा 331 के तहत नोटिस जारी की जा चुकी है, जिसमें उन्हें अपने जर्जर भवनों की मरम्मत या ध्वस्तीकरण करने के निर्देश दिए गए थे। हालांकि, कई मामलों में भवनों के किरायेदारों और अन्य विवादों के कारण नगर निगम द्वारा प्रभावी कार्यवाही नहीं की जा सकी है। 

इस स्थिति को ध्यान में रखते हुए, नगर आयुक्त ने नगर निगम अधिनियम 1959 की धारा 334 की उपधारा-3 के तहत कठोर कार्यवाही करने का निर्देश दिया है। इसके तहत, जिन भवनों को नोटिस जारी किया जाएगा, उनके स्वामियों को उन भवनों को तत्काल खाली करना होगा। भवन खाली होने के बाद नगर निगम उस भवन का ध्वस्तीकरण करेगा और इस कार्यवाही पर होने वाले खर्च को भवन स्वामी से वसूल किया जाएगा। 

यदि स्वामी नोटिस के निर्धारित समय में भवन नहीं खाली करता है या किसी प्रकार का उल्लंघन करता है, तो नगर निगम अधिनियम की धारा 334 की उपधारा-4 के तहत पुलिस को भवन खाली कराने की संस्तुति की जाएगी।
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story