वाराणसी : नगर आयुक्त ने कार्यालयों का किया निरीक्षण, बोले, एनओसी निस्तारण में विलंब बर्दाश्त नहीं
वाराणसी। नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने बुधवार को नगर निगम के विभिन्न कार्यालयों का निरीक्षण किया। इस दौरान एनओसी निस्तारण, अभिलेखों के रखरखाव व आईजीआरएस शिकायतों के निस्तारण के बाबत जानकारी ली। उन्होंने मातहतों को जरूरी निर्देश दिए। उन्होंने वीडीए से प्राप्त एनओसी का समयावधि के अंदर निस्तारण करने के निर्देश दिए।
नगर आयुक्त ने राजस्व विभाग, लोक शिकायत विभाग, अतिक्रमण विभाग, प्रवर्तन दल का निरीक्षण किया गया। राजस्व विभाग के निरीक्षण में राजस्व विभाग से जारी होने वाले एनओसी के बारे में जानकारी प्राप्त की। इसमें पिछले अब तक कितने एनओसी प्राप्त हुई तथा कितने निस्तारित किए गए। नगर आयुक्त ने निर्देशित किया कि विकास प्राधिकरण से प्राप्त एनओसी पर प्रत्येक दशा में समयान्तर्गत प्रभावी कार्रवाई करते हुए निस्तारित कराया जाय। इस कार्य में विलम्ब न होने पाए।
नगर आयुक्त ने राजस्व विभाग में तैनात कर्मचारियों को पटल के व्यवस्थित कार्य विभाजन के लिए निर्देशित किया। कहा कि पुराने अभिलेखों का परीक्षण कर अभिलेखागार में रखवाएं और पुराने फर्नीचर एवं आलमारियों को व्यस्थित किया जाए। नगर आयुक्त ने उसके बाद आईजीआरएस विभाग की समीक्षा की। शिकायतों के निस्तारण के बारे में जानकारी ली। नगर आयुक्त ने अतिक्रमण विभाग, प्रवर्तन दल एवं जब्त की गयी सामग्रियों का भी अवलोकन किया गया। उन्होंने अपर नगर आयुक्त सविता यादव को निर्देशित किया जब्त प्लास्टिक, अन्य पुराने कबाड़ को बोली लगाकर प्रत्येक दशा में 30 जून तक निस्तारित कराएं।
निरीक्षण में उप नगर आयुक्त रामपाल यादव, सहायक नगर आयुक्त अमित शुक्ला, अनिल यादव, कार्यालय अधीक्षक शशिकान्त, पीआरओ संदीप श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।