वाराणसी : नगर आयुक्त ने देखी जापान की सीवेज ट्रीटमेंट तकनीकी, प्लांट को और बेहतर बनाने पर की चर्चा
वाराणसी। नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने प्राथमिक विद्यालय लहरतारा स्थित Taisei soil System जापान निर्मित सिवेज ट्रीटमेंट सिस्टम तकनीकी का निरीक्षण किया। इस दौरान प्लांट के तकनीकी पहलुओं के बाबत जानकारी ली। साथ ही इसे और बेहतर बनाने पर मंथन किया।
यह सिस्टम मल-जल का शोधन बेहद सरल तकनीक के आधार पर बिना किसी इलेक्ट्रिक पावर के करता है। यह यूपी का पहला ईको फ्रेण्डली सिस्टम है। इसकी क्षमता 4000 लीटर मल-जल को प्रतिदिन शोधन करने की है। यह प्लांट विद्यालय एवं सुलभ शौचालय के मल-जल का शोधन करता है। कार्यदायी सार संस्थान वाराणसी एवं तारा नयी दिल्ली की टीम उपस्थित ने प्लान्ट के तकनीकी पहलुओं के बारे में अवगत कराया। इस तकनीक को और बेहतर बनाने तथा इसके विस्तार पर विस्तृत चर्चा की गई।
नगर आयुक्त ने प्राथमिक विद्यालय लहरतारा के पास सामुदायिक शौचालय का भी जायजा लिया। शौचालय में पर्याप्त मात्रा में समय-समय पर सफाई व्यवस्था बनाए रखे जाने के निर्देश दिए। इस दौरान जोनल सेनेटरी अधिकारी, सुलभ इंटरनेशनल के वाराणसी प्रबंधक एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।