वाराणसी : नगर आयुक्त ने गंगा घाटों का लिया जायजा, देव दीपावली व छठ की तैयारी देखी

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने मातहतों संग गंगा घाटों का निरीक्षण किया गया। इस दौरान घाटों पर सिल्ट सफाई व देव दीपावली और छठ पूजा की तैयारी देखी। उन्होंने मातहतों को जरूरी निर्देश भी दिए। 

आने वाले दिनों में दीपावली, देव दीपावली एवं डाला छठ पर्व होंगे। देव दीपावली व डाला छठ गंगा घाट पर ही मनाए जाएंगे। ऐसे में प्रशासन घाटों की सफाई में जुटा हुआ है। नगर आयुक्त ने गंगा घाटों की सफाई, मरम्मत, प्रकाश व्यवस्था, सिल्ट सफाई एवं सिल्ट का उठान आदि का जायजा लिया। उन्होंने अस्सी घाट से नमो घाट तक भ्रमण किया। उन्होंने मुख्य अभियन्ता को निर्देशित किया कि घाटों के मिट्टी की सफाई कार्य का नियमित रूप से पर्यवेक्षण करते रहें। जो भी आवश्यक संसाधन आदि की आवश्यकता हो तत्काल उपलब्ध कराएं। 

आयुक्त ने जोनल अधिकारी भेलूपुर को निर्देशित किया कि प्रतिदिन स्वयं घाटों पर उपस्थित होकर किए गए कार्यो की प्रगति से अवगत करायें। चेतसिंह घाट से दशाश्वमेध घाट तक मिट्टी सफाई का कार्य संतोषजनक पाया गया। नगर आयुक्त ने सभी घाटों पर पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था करने तथा खराब लाइटों को ठीक करने का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान अपर नगर आयुक्त दुष्यन्त कुमार मौर्य, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा. एनपी सिंह, मुख्य अभियन्ता मोईनुद्दीन एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story