वाराणसी :  नगर आयुक्त ने किया निरीक्षण, बिना अनुमति अवकाश पर मिला लिपिक, चेतावनी जारी 

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने बीमा सेल, स्वास्थ्य विभाग, फॉर्म विभाग और आलोक विभाग का निरीक्षण किया। इस दौरान अभिलेख बेतरतीब मिले। वहीं बिना अवकाश स्वीकृत कराये लिपिक अनुपस्थित मिला। इस पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुए लिपिक को चेतावनी जारी करने और अभिलेखों के सही ढंग से रखरखाव के निर्देश दिए। 

निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य विभाग में कई अभिलेख कार्यालय में इधर-उधर रखे हुए पाये गए। इसमें निष्प्रयोज्य अभिलेखों की बिडिंग कराए जाने हेतु विभाग को नियमानुसार कार्रवाई करने के निर्देश दिए। स्वास्थ्य विभाग के सेवा पुस्तिका पर सभी कार्मिकों की प्रमाणित फोटो लगाने को कहा।  नगर निगम मुख्यालय में लगी लिफ्ट निरीक्षण के दौरान खराब पाई गई। आयुक्त ने इसे तत्काल ठीक कराने के निर्देश दिए। 

vns

फॉर्म विभाग के उपस्थिति पंजिका में संतोष कुमार भारती, प्रथम श्रेणी लिपिक का बिना स्वीकृत अवकाश का प्रार्थना पत्र मिला। लिपिक बिना स्वीकृति के ही अनुपस्थित पाया गया। इस पर आयुक्त ने नाराजगी जताई। उन्होंने बिना अनुमति के मुख्यालय से बाहर होने पर लिपिक को चेतावनी जारी करने के निर्देश दिए। दौरान आलोक विभाग में उपस्थिति पंजिका जीर्ण- शीर्ण अवस्था में पाई गई। आयुक्त ने उसे बदलने के निर्देश दिए। इस दौरान अपर नगर आयुक्त अनूप कुमार वाजपेयी, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा. एनपी सिंह, कार्यालय अधीक्षक शशिकांत और नाजिर मौके पर उपस्थित रहे।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story