वाराणसी :  नगर आयुक्त ने शहर व घाटों का किया निरीक्षण, देव दीपावली की तैयारी देखी, दिए निर्देश 

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने बुधवार की रात शहर व घाटों का निरीक्षण किया। इस दौरान देव दीपावली की तैयारी देखी। उन्होंने सफाई व्यवस्था, लाइटिंग, साज-सज्जा, पौधों की छंटाई आदि कराने के निर्देश दिए। ताकि शहर देव दीपावली के दिन खूबसूरत दिखे। उन्होंने लापरवाही पर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी दी। 

नगर आयुक्त ने गिलट बाजार से संत अतुलानंद चौराहा, तराना ओवरब्रिज होते हुए भेल से सर्किट हाउस, पुलिस लाइन चौराहा होते हुए मकबूल अलम रोड, चौकाघाट फ्लाई ओवर, चौकाघाट लकड़ी मंडी होते हुए सिटी स्टेशन, गोलगड्डा, डाटपुल राजघाट,  होते हुए नमो घाट तक निरीक्षण किया। उन्होंने शहर के सभी मार्ग प्रकाश को चेक कराकर क्रियाशील कराए जाने एवं शहर में उत्कृष्ट साफ-सफाई व्यवस्था बनाए रखे जाने पर जोर दिया। कहा कि कहीं पर भी सीवर ओवरफ्लो एवं वाटर लीकेज की समस्या न हो। रोड के किनारे कहीं पर भी मलबा पड़ा हो तो उसे तत्काल हटा लिया जाए। 

vns

उन्होंने कहा कि गिलट बाजार से संत अतुलानंद स्कूल से एयरपोर्ट मार्ग/डिवाइडर पर लगे स्ट्रीट लाइट और पोल पर लगे तिरंगा स्ट्रीप लाइट को चेक करा लें। सभी लाइटें जलनी चाहिए। एयरपोर्ट मार्ग के डिवाइडर पर लगे बोगन बेलिया पौधो की छटाई कराई जाए, ताकि सुंदरता बनी रहे। गिलट बाजार से एयरपोर्ट और पुलिस लाइन चौराहा से चौकाघाट होते हुए नामोघाट तक डिवाइडर की जेटिंग मशीन से धुलाई कराए जाने के निर्देश दिए। 

उन्होंने संत अतुलानंद स्कूल से एयरपोर्ट मार्ग पर लगे कलर झंडे को उतरवा कर सफाई हेतु धुलाई कराकर लगाए जाने के निर्देश दिए गए। कहा कि एयरपोर्ट मार्ग भेल होते हुए रोड किनारे पौधो की झाड़ियों की सफाई कराएं। एअरपोर्ट मार्ग पर डिवाइडर पर लगे पेड़ों पर ट्री अप लाइट जिस भी पेड़ पर लाइट कियाशील न हो तो उन्हें चेक कराकर ठीक कराएं। दूध सट्टी भोजूवीर तिराहे के पास बीयर शाप की तरफ लटके हुए पेड़ पौधों की टहनियों की छटाई कराएं। कचहरी चौराहा की धुलाई/सफाई कराकर लाइटिंग/झालर एवं फ्लड लाइट लगाए जाने के निर्देश दिए गए।

उन्होंने कहा कि पुलिस लाइन चौराहा ट्रैफिक बूथ पर लाइटिंग का कार्य कराया जाए। चौकाघाट चौराहे पर लगे कलरफुल झंडा की सफाई हेतु धुलाई कराकर लगाएं। चौकाघाट लकड़ी मंडी मार्ग पर किए गए अतिक्रमण को अभियान चलाकर व्यवस्थित कराएं। कज्ज़ाकपुरा कूड़ा घर के टीन शेड व्यू कटर जो भी शेड जर्जर हो गए हैं उन्हें तत्काल बदल कर ठीक कराएं। राजघाट डाट पुल के अंदर लाइटिंग कराएं। निरीक्षण के दौरान अपर नगर आयुक्त राजीव राय, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा. एनपी सिंह व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Share this story