वाराणसी : नगर आयुक्त ने रमना स्थित C&D वेस्ट प्लांट का किया निरीक्षण, 15 फरवरी तक सभी डंप वेस्ट के निस्तारण का सख्त निर्देश

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। नगर निगम वाराणसी के नगर आयुक्त हिमांशु नागपाल ने रविवार को रमना स्थित कंस्ट्रक्शन एंड डेमोलिशन (C&D) वेस्ट प्लांट का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने प्लांट में चल रहे कार्यों की विस्तृत समीक्षा की और परिसर में डंप पड़े निर्माण एवं विध्वंस कचरे की प्रोसेसिंग की धीमी गति पर नाराज़गी व्यक्त की।

नगर आयुक्त ने पाया कि प्लांट परिसर में बड़ी मात्रा में C&D वेस्ट जमा है, जिसकी प्रोसेसिंग संतोषजनक गति से नहीं हो रही है। इस पर उन्होंने संबंधित संस्था एवं जिम्मेदार अधिकारियों को सख्त निर्देश जारी करते हुए कार्य में सुधार लाने और प्रोसेसिंग की गति तेज करने को कहा।

स

15 फरवरी अंतिम तिथि निर्धारित

आयुक्त हिमांशु नागपाल ने स्पष्ट रूप से आदेश दिया कि —
“15 फरवरी 2026 तक प्लांट परिसर में डंप पड़े सभी C&D वेस्ट का निस्तारण हर हाल में पूरा किया जाए।”

उन्होंने चेतावनी दी कि यदि निर्धारित समय सीमा के भीतर कार्य पूरा नहीं हुआ, तो संबंधित संस्था के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि निर्माण और विध्वंस कचरे का समय से निस्तारण स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण और शहरी प्रबंधन के लिए अत्यंत आवश्यक है।

स्वच्छ शहर अभियान की दिशा में महत्वपूर्ण कदम

नगर आयुक्त का यह निरीक्षण स्वच्छ वाराणसी मिशन और कचरा प्रबंधन प्रणाली को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। नगर निगम लगातार C&D वेस्ट निस्तारण व्यवस्था को अधिक प्रभावी और तेज बनाने के प्रयासों में जुटा है ताकि शहर में निर्माण गतिविधियों से उत्पन्न कचरे को पर्यावरण के अनुकूल तरीके से निपटाया जा सके।

नगर निगम ने उम्मीद जताई कि निर्धारित समयसीमा में सुधार दिखेगा और प्लांट की कार्यक्षमता बढ़ाने के लिए संस्था आवश्यक कदम उठाएगी।

Share this story