वाराणसी :  शहीद उद्यान में विकसित होंगी बेहतर सुविधाएं, नगर आयुक्त ने दिया निर्देश 

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने गुरुवार को शहीद उद्यान पार्क का निरीक्षण किया। इस दौरान पार्क में कार्यरत मालियों समेत कर्मचारियों से वार्ता की गई। उन्होंने पार्क में सुविधाओं के बाबत जानकारी ली। वहीं उद्यान में सुविधाएं विकसित करने का निर्देश दिया। 

शहीद उद्यान पार्क के बगल में हर्बल पार्क में कर्मचारी हेतु एक छोटा शौचालय बनाए जाने का अनुरोध किया गया। नगर आयुक्त ने आवश्यक कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया। पार्क में वृक्षों के देखभाल एवं रखरखाव हेतु मालियों को निर्देशित किया गया। नगर आयुक्त ने नियमित रूप से पार्क की सफाई,  जिम व झूलों को ठीक कराने के लिए निर्देशित किया। 

नगर आयुक्त ने शहीद उद्यान पार्क के पीछे बाल वाचनालय का भी निरीक्षण किया। वहां ऊपर के छत का फर्श टूटा हुआ पाया गया। उसे तत्काल ठीक कराये जाने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान संयुक्त नगर आयुक्त श्रीकृष्णचंद्र, उद्यान निरीक्षक एके पाण्डेय आदि मौके पर उपस्थित रहे।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story