वाराणसी :  कालोनीवासियों से पूछकर पार्कों में विकसित करें सुविधाएं, नगर आयुक्त ने दिए निर्देश 

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने शहर में ग्रीन बेल्ट डेवलपमेंट के तहत चल रहे पार्क और पार्किंग डेवलपमेंट कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान निर्माण कार्यों की गुणवत्ता देखी। वहीं  निर्देशित किया कि कालोनीवासियों से पूछकर पार्कों में सुविधाएं विकसित करें, ताकि स्थानीय जनता को अधिक से अधिक लाभ मिल सके। 

vns

नगर आयुक्त ने दीनदयाल नगर पार्क का अवलोकन किया। इसे एक मॉडल पार्क के रूप में विकसित किया गया। यहां रिसाइक्लेवल मैटेरियल के बेंच, पाथवे टाइल्स, ओपन जिम, बच्चों के लिए झूले, पार्क की बाउण्ड्री एवं बाउण्ड्रीवाल पर आर्ट वर्क का कार्य किया गया है। नगर आयुक्त ने आईडीएच पार्क के गतिमान कार्यों का भी निरीक्षण किया। 

vns

उन्होंने कहा कि पार्कों के विकास में कालोनीवासियों का सुझाव अवश्य लें। उनकी राय लेकर पार्कों में उनकी सुविधा के अनुसार सुविधाएं विकसित की जाएं। आयुक्त ने भ्रमण के दौरान ककरमत्ता फ्लाईओवर के नीचे पार्किंग एवं इन्डोर खेल परिसर का भी निरीक्षण किया। इसमें फ्लाईओवर के शौचालय के पिलर से फ्लाईओवर के अन्तिम पिलर तक का भी सुनियोजित ऑटो चार्जिंग एरिया, पार्किंग एवं लैण्ड स्केप का कार्य कराए जाने का निर्देश दिया।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story