वाराणसी : वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत, मचा कोहराम
वाराणसी। चन्द्रा-बलुआ मार्ग पर मिल्कोपुर तालाब के पास शनिवार को अज्ञात वाहन और बाइक सवार में आमने सामने टक्कर हो गई। इसमें बाइक सवार की मौत हो गई। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के पुत्र ने चौबेपुर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।
बिहार के रोहतास जिले के शिवसागर थाना के मझुई गांव निवासी ओमप्रकाश राम (49 वर्ष) बाइक से चंद्रा-बलुआ मार्ग पर जा रहे थे। जैसे ही मिल्कोपुर साव पोखरा के समीप पहुंचे, तभी विपरीत दिशा से आ रहे चार पहिया वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी। इससे बाइक अनियंत्रित होकर पलट गई। वहीं ओमप्रकाश की मौत हो गई।
घटना के बाद चार पहिया वाहन चालक मयवाहन फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना के बाद पीआरवी मौके पर पहुंची। पुलिस घायल को सीएचसी नरपतपुर ले गयी। वहां डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंचे मृतक के बेटे गौतम कुमार ने चौबेपुर थाने में अज्ञात वाहन के धक्के से पिता की मौत होने के सम्बंध में मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।