वाराणसी: मायके आई महिला की बच्ची का अपहरण, नहर किनारे मिली सकुशल, ख़ुशी से मां के छलके आंसू

varanasi
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। रोहनिया थाना क्षेत्र के जगतपुर में एक महिला की छह माह की बच्ची का अपहरण होने से हड़कंप मच गया। हालांकि, कुछ ही देर बाद बच्ची को नहर के किनारे सकुशल पाया गया।

जगतपुर निवासी होरी पटेल की बेटी किरण, जो अपने मायके आई हुई थी, अपनी छह महीने की बच्ची को धूप में चारपाई पर सुलाकर घर के अंदर कपड़े लेने गई। लौटने पर उसने देखा कि चारपाई पर बच्ची नहीं थी। बच्ची के लापता होने पर किरण ने शोर मचाया, जिसके बाद परिवार और आसपास के लोग इकट्ठा हो गए। खोजबीन के दौरान बच्ची को घर से करीब 500 मीटर दूर नहर किनारे पड़ा पाया गया।

मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने बताया कि बगल के गांव का एक अर्धविक्षिप्त व्यक्ति बच्ची को उठाकर वहां छोड़ गया था। परिजन बच्ची को तुरंत डॉक्टर के पास ले गए, जहां बच्ची पूरी तरह सकुशल पाई गई।

अपनी बच्ची को सुरक्षित देखकर मां किरण की आंखों से खुशी के आंसू छलक पड़े।
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story