वाराणसी :  सास, बेटा, बहू सम्मेलन का आयोजन, परिवार नियोजन को किया जागरूक 

नले
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। चिरईगांव विकास खण्ड के विभिन्न गॉवों में स्थित एएनएम सेण्टरों,स्वास्थ्य उपकेन्द्रों पर सास,बेटा,बहू सम्मेलन का आयोजन किया गया। इसमें लोगों को परिवार नियोजन के स्थायी व अस्थायी उपायों के बारे में जागरूक किया गया। 

स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी चिरईगांव डा. मानसी गुप्ता ने बताया कि स्वस्थ परिवार, खुशहाल परिवार हेतु सास बेटा बहू सम्मेलन का आयोजन बरियासनपुर, जयरामपुर, पूरनपट्टी,फूलपुर, रामचन्दीपुर आदि गांवों में किया गया। इसमें नव दम्पतियों को बताया गया कि शादी के दो वर्ष बाद पहला बच्चा पैदा करना चाहिए। दूसरे बच्चे के बीच तीन वर्ष का अन्तर होना चाहिए। छः माह तक बच्चे को मॉ का दूध पिलाना चाहिए। उसके बाद दाल का पानी, दलिया देना चाहिए। बच्चे को समय-समय पर गंभीर बीमारियों से बचाव हेतु टीकाकरण अवश्य करना चाहिए। 

पहले सास बच्चों का टीकाकरण कराने से मना करती थी। कहती थीं कि बच्चे को बुखार आ जाएगा। उन भ्रांतियों को दूर कर जागरूक किया गया। परिवार नियोजन के स्थायी व अस्थायी उपायों के बारे में जैसे कापर टी, मल्टीलोड, अंतरा, माला डी, कण्डोम, महिला, पुरुष नसबंदी आदि की जानकारी दी गयी। बच्चे पैदा करने वाले संध्या पत्नी अवनीश, निशा पत्नी आशीष, सरिता पत्नी प्रदीप और गुड़िया पत्नी विजय कुमार सभी बरियासनपुर के निवासी को प्रथम पुरुष होने के सम्मान से सम्मानित किया गया। सम्मेलन में सम्बंधित गॉवों की आशा, आशा संगिनी, एएनएम शामिल रहीं।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story