वाराणसी : पीएम मोदी के लिए मातृ शक्ति ने उतारी मां गंगा की आरती, मांगा आशीर्वाद
वाराणसी। प्रधानमंत्री मोदी नारी शक्ति सम्मेलन को संबोधित करने वाराणसी आ रहे हैं। उनके आगमन से पूर्व नमामि गंगे की महिला सदस्यों ने मां गंगा की आरती उतारी। इस दौरान मां गंगा का विधिविधान से पूजन कर प्रधानमंत्री के लिए आशीर्वाद मांगा।
मोदी को पुनः मां गंगा का आशीर्वाद प्राप्त हो, इस कामना संग नमामि गंगे वाराणसी महानगर की ओर से गायघाट पर गंगा आरती का आयोजन किया गया। मां हीराबेन के वात्सल्य प्रेमानंद में विभोर नरेद्र मोदी के चित्रों के साथ आरती की थाली सजाएं उपस्थित मातृशक्ति ने संगीतमय आरती उतारी। स्नानार्थियों का उत्साह देखने लायक था। सभी गंगा मईया की जयजयकार कर रहे थे।
घाट किनारे मढ़ी पर विविध रंगों से बनी आकर्षक रंगोली में मुझे मां गंगा ने बुलाया है, मां गंगा ने मुझे गोद लिया है, जैसे भावनात्मक पंक्तियों के मध्य गंगास्नान करते नरेंद्र मोदी का चित्र उकेरा गया था। कार्यक्रम का संयोजन शिवम अग्रहरि ने किया। इस दौरान रश्मि साहू, रेनु जायसवाल, शिवांगी पांडेय, चांदनी विश्वकर्मा, शालिनी गोस्वामी, रेनू आचार्य, अनुष्का यादव, कंचन लड्ढा, उषा गुप्ता, निधि जायसवाल, अनुपमा पांडेय, रामप्रकाश जायसवाल, जय विश्वकर्मा, रतन साहू आदि मौजूद रहीं।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।