वाराणसी : एंबुलेंस में गूंजी किलकारी, जच्चा-बच्चा सुरक्षित
वाराणसी। चिरईगांव ब्लाक के ग्राम पंचायत बभनपुर की 25 वर्षीय गर्भवती महिला संगीता, पत्नी जमुना, का शुक्रवार को 102 नंबर एम्बुलेंस में ही सुरक्षित प्रसव हुआ। एम्बुलेंस कर्मियों की त्वरित और सजग प्रतिक्रिया के चलते जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ हैं। उन्हें पीएचसी चिरईगांव में भर्ती कराया गया है।
घटना के अनुसार, जब संगीता को प्रसव पीड़ा शुरू हुई, तो गांव की आशा कार्यकर्ता बेबी ने 102 नंबर एम्बुलेंस को बुलाया। एम्बुलेंस में संगीता को पीएचसी चिरईगांव ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में सीवों गांव के पास रिंगरोड पर पहुंचने पर उनकी प्रसव पीड़ा तेज हो गई। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए एम्बुलेंस कर्मियों ने तुरंत एम्बुलेंस रोक दी और गर्भवती महिला का वहीं पर प्रसव कराने का फैसला किया।
एम्बुलेंस में मौजूद ईएमटी आशीष तिवारी, आशा कार्यकर्ता बेबी और पायलट अहमदुल्ला के सहयोग से सुरक्षित प्रसव कराया गया। इसके बाद संगीता और नवजात को पीएचसी चिरईगांव में भर्ती किया गया, जहां डॉक्टरों ने उनकी जांच कर दोनों को स्वस्थ बताया। जिला प्रोग्राम मैनेजर कृष्ण देव ने एम्बुलेंस कर्मियों की तारीफ की।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।