वाराणसी : यूपी बोर्ड में इस बार 98 हजार 886 परीक्षार्थी, 50 हजार से अधिक छात्राएं 

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। यूपी बोर्ड में इस बार 50 हजार से अधिक छात्राएं परीक्षा देंगी। छात्रों से अधिक छात्राओं की संख्या है। इस बार कुल 98 हजार 886 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। इसमें 50 हजार 136 छात्राएं हैं। हाईस्कूल में इंटर से अधिक परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। 

माध्यमिक शिक्षा परिषद हाईस्कल व इंटरमीडिएय में फार्म भरवाने और संशोधन की प्रक्रिया पूरी करने के बाद अब परीक्षा केंद्रों को बनाने में लगा है। उप सचिव राम अवतार यादव ने बताया कि बोर्ड की वेबसाइट पर इस माह 31 अक्टूबर के पहले केंद्रों की सूची जोरी होने की उम्मीद है। हाईस्कूल में 52,157 परीक्षार्थी फार्म भर चुके हैं। संस्थागत 51938 और प्राइवेट 219 परीक्षार्थी हैं। इसमें 26228 छात्राएं हैं। इंटर में 46729 परीक्षार्थी फार्म आए हैं। 

संस्थागत 43526 और प्राइवेट 3203 परीक्षार्थी हैं। इसमें 23208 छात्राएं हैं। हाईस्कूल में 5426 फार्म भरे गए हैं। इस बार परीक्षा केंद्रों की संख्या भी कम हो सकती है। पिछले साल 139 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। पिछले साल के मुकाबले इस बार सात हजार कम फार्म भरे गए हैं। माध्यमिक शिक्षा परिषद नकल विहीन व शुचितापूर्ण परीक्षा कराने की तैयारी में जुटा है। दिसंबर में प्रयोगात्मक व फरवरी में बोर्ड परीक्षा शुरू हो सकती है।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story