वाराणसी :  किचन में अब नहीं होगी दीमक की समस्या, लिवस्पेस ले आया मार्डन किचन व वार्डरोब 

g
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। अब किचन में दीमक की समस्या नहीं होगी। लिवस्पेस लोगों के माडर्न किचन व वार्डरोब लेकर आया है। इसमें दीमक की समस्या नहीं होगी। वहीं किचन भी सुंदर व सुसज्जित रहेगा। कंपनी की ओर से लोगों को आकर्षक सुविधा दी जा रही है। 

 s

लिव स्पेस कंपनी के मनीष श्रीवास्तव ने बताया कि वाराणसी में फ्रेंचाइजी के तहत पहला सेंटर खुला है। बताया कि यह सिगरा महमूरगंज तिराहे के पास स्थित है। उन्होंने बताया कि लिव स्पेस कंपनी माडल किचन और वार्डरोब वगैरह में डील करती है। हमारे पास रिक्वायरमेंट काफी आ रही है। बताया कि हमारे सारे प्रोडक्ट 10 साल की वारंटी के साथ हैं। हमारा एक यूएसपी है। यदि क्लाइंट के यहां कोई प्राब्लम हो जाए तो 10 साल तक फ्री आफ कास्ट कवर करते हैं। जरूरत पड़ने पर रिप्लेश करके देते हैं। बताया कि अलग-अलग क्वालिटी की किचन व वार्डरोब की रेंज है। इसकी अलग-अलग सेगमेंट है। किचन डेढ़ से दो लाख रुपये से शुरू हो जाती है। इसके बाद मिड प्रीमियम रेंज के क्लाइंट के लिए इनफिनिटी रेंज है। यह 5 लाख, 6 लाख या 10 लाख तक खर्च करने वाले क्वाइंट के लिए है। 15 से 20 लाख में रेगैलिया किचन है। 

s

उन्होंने बताया कि लिव स्पेस के पास हर तरह की फिनिशिंग व क्वालिटी है। हमारे यहां फ्रंट फेसिया की सारी फिनिशेज उपलब्ध हैं। हर तरह के हार्डवेयर हैं। हमारी लिव स्पेस कंपनी का इनहाउस ब्रांड भी है। इसके अलावा हैटिक, हैफले, जर्मन, इटैलियन ब्रांड भी उपलब्ध हैं। बताया कि हमारा फैक्ट्री मेड और कंप्लीट माड आफ फर्नीचर रहता है। हम कुछ तकनीकी का इस्तेमाल करते हैं। कुछ बोर्ड होते हैं जो एंटी टर्माइट होते हैं। वे केमिकली ट्रीटेड होते हैं। इस वजह से दीमक आदि नहीं लगता है। बताया कि किचन के फर्नीचर में एक्वा ब्लाक तकनीकी का इस्तेमाल किया जाता है। इसकी वजह से माइका आदि कभी फूलता नहीं है। 

 s

उन्होंने बताया कि कंपनी के पास 144 क्वालिटी चेक्स हैं। कंपनी क्वालिटी का इतना ध्यान रखती है कि यदि कोई पैनल भी बनता है तो बिना क्वालिटी चेक उसको लांच नहीं किया जाता है। उन्होंने कहा कि मध्यम वर्गीय परिवार के हिसाब से भी किचन व वार्डरोब डिजाइन की जाती है। कोशिश करते हैं कि यह क्लाइंट के बजट के अंदर रहे। बताया कि चिमनी वाले किचन का पैकेज भी उपलब्ध है। यह अप्लाइंसेज पर निर्भर करता है। अप्लाइंसेज में हैवले, वर्लपूल, ग्लेन है। यदि किसी को संपर्क करना है तो 9198403829 पर बात करता है।

देखें तस्वीरें

s

s

s

s

s

s

s

d

d

d

s

s

देखें वीडियो

 

 

 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story