वाराणसी :  सारनाथ पुलिस के हत्थे चढ़ा मोबाइल चोर, चोरी के दो मोबाइल बरामद 

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। सारनाथ पुलिस ने शातिर मोबाइल चोर को बेनीपुर स्थित किराये के मकान से पकड़ा। उसके पास से चोरी के दो मोबाइल बरामद किए गए। थाने लाकर पूछताछ करने के साथ ही विधिक कार्रवाई करते हुए चालान कर दिया। 


थानाक्षेत्र में चोरी की घटनाओं के बाद पुलिस सजग थी। पुलिस को सूचना मिली कि शातिर चोर बेनीपुर में किराये के मकान में मौजूद है। इस पर दबिश देकर उसे पकड़ लिया। गिरफ्तार चोर बिहार प्रांत के बेगूसराय के खुदामनपुर थाना के बड़ियारपुर निवासी फैयाज पुत्र वकील को थाने लाकर पूछताछ की। 

शातिर चोर ने बताया कि दोनों मोबाइल बंगाली रेस्टोरेंस से रात में चोरी किया था। उन्हें बेचने जा रहा था। उसी दौरान पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम में एसआई दुर्गेश सिंह और कांस्टेबल देवेन्द्र प्रताप सिंह शामिल रहे।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story