वारणसी :  मारपीट कर छीन लिया था मोबाइल, पुलिस ने पकड़कर भेजा जेल 

नले
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। भेलूपुर पुलिस ने मंगलवार को दो वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। दोनों ने पिछले दिनों दुर्गाकुंड इलाके के साकेत मंडप के पास मारपीट कर एक व्यक्ति का मोबाइल छीन लिया था। पुलिस मुकदमा दर्जकर उनकी तलाश कर रही थी। 


आशुतोष त्रिपाठी निवासी गायत्री नगर शुकुलपुरा थाना भेलूपुर वाराणसी व स्थायी पता ग्राम व पोस्ट  उदीपुर ( मसुधी ) गौरा, भदोही ने तहरीर देकर बताया कि उन्हें मारपीट कर युवकों ने उनका मोबाइल छीन लिया था। इस पर पुलिस एक्टिव हो गई। पुलिस ने सटीक सूचना के आधार पर वांछित अभियुक्त सिद्धार्थ कुमार उर्फ शक्ति कुमार पुत्र बसंत लाल उर्फ अजय कुमार भारती निवासी निवासी बी 27/44 अलकनंदा हास्पिटल के पास अम्बेडकर नगर मुर्ति के पीछे रविन्द्रपुरी और मुकेश कुमार चौहान उर्फ लकी उर्फ छोटू पुत्र महावीर कुमार चौहान निवासी बी 28/11A घसियारी टोला दुर्गाकुण्ड को गिरफ्तार कर लिया। 

अभियुक्तगण ने पूछने पर बताया कि हम लोग साकेत मण्डप के पास आने जाने वाले राहगीरो को परेशान करने की नियत से खड़े थे। इसी बीच हम लोगो को एक आदमी दिखायी दिया जो आटो वाले को रोक कर उससे किराया इत्यादि पूछ रहा था, तभी हम सभी लोग उसके पास गए और उससे उलझ गए और हमारे साथ का दोस्त साहिल उसका एक मोबाइल लेकर भाग गया। मोबाइल हम लोगों के पास है। अभी हम लोगों ने उसे बेचा नहीं है। घटना में अन्य वांछित अभियुक्त सचिन रावत पुत्र पुत्र हरिलाल रावत निवासी गढवा घाट मलहिया, बाबू सोनकर उर्फ प्रियांशु सोनकर पुत्र माता सोनकर उर्फ माथुर सोनकर समस्त निवासीगण राघेश्याम भवन के पास, भगवानपुर थाना लंका और साहिल पुत्र अज्ञात निवासी अज्ञात की तलाश की जा रही है। 

पुलिस के अनुसार अभियुक्त सिद्धार्थ कुमार उर्फ शक्ति भारती के खिलाफ लंका थाना, मुकेश कुमार के खिलाफ भेलूपुर थाना और सचिव रावत के खिलाफ भेलूपुर थाना में चार और बाबू सोनकर के खिलाफ लंका थाना में तीन और सिगरा थाना में एक मुकदमा दर्ज है। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार शुक्ला, चौकी प्रभारी दुर्गाकुंड एसआई प्रशांत शिवहरे, एसआई रौशन सिंह, कांस्टेबल सुनील कुमार और सूरज कुमार शामिल रहे।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story