वाराणसी :  मनरेगा मजदूर को मारपीटकर किया घायल, दो पर मुकदमा

fir
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। चिरईगांव के ग्राम पंचायत तोफापुर में कार्य कर रहे मनरेगा मजदूर रामअवध को गांव के कुछ लोगों ने मारपीटकर घायल कर दिया। घटना से आक्रोशित मनरेगा मजदूर थाने पहुंच गए। वहीं पुलिस को तहरीर देकर घटना से अवगत कराया। इस पर पुलिस ने गांव के दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। 

घायल मजदूर रामअवध का कहना है कि शुक्रवार को गांव में मजदूरों के साथ कार्य कर रहे थे। तभी गांव का आशीष गोंड़ आए और रोजगार सेवक छोटेलाल को गाली देने लगे। पास ही अपने लकड़ी के कारखाने से रमेश गोंड़ आदि को बुलाकर रामअवध की पिटाई कर दी। घटना से क्षुब्ध मनरेगा महिला व पुरुष मजदूर शनिवार को घायल रामअवध को लेकर पुलिस चौकी चिरईगांव पर पहुंचे। वहां से चौकी प्रभारी ने चौबेपुर थाने जाने की बात कहकर वापस कर दिया। घायल मजदूर संग सभी मनरेगा मजदूर ब्लाक कार्यालय पहुंचे। वहां बीडीओ नहीं थे। अन्य अधिकारी व कर्मचारी उनका पत्रक लेने से इंकार कर दिया। 

घटना से आक्रोशित मनरेगा मजदूरों संग रोजगार सेवक संघ के जिलाध्यक्ष अतुल सिंह, योगेश प्रताप सिंह,रामप्रताप, कमलेश, राजनरायन, शिवप्रकाश सिंह, रामसूरत, सुरेंद्र, अजीत आदि रोजगार सेवक चौबेपुर थाने पहुंचे। तब जाकर आरोपी रमेश गोंड़ व आशीष के खिलाफ धारा 323,504,506, के तहत पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज किया गया है। बीडीओ राजेश बहादुर सिहं ने कहा कि मामला उनके संज्ञान में नहीं है। इसकी जानकारी करवाएंगे।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story