वाराणसी : एमएलसी ने कार्यकर्ताओं संग सुनी पीएम मोदी के मन की बात
वाराणसी। रोहनियां विधानसभा के कर्दमेश्वर मंडल के शक्ति केन्द्र कंचनपुर स्थित एमएलसी व भाजपा जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा के आवास पर रविवार को कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात सुनी। इस दौरान बूथ संख्या 185 के कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों के साथ एमएलसी ने रेडियो के माध्यम से पीएम का संबोधन सुना। इस दौरान क्षेत्र से आई जनता की समस्याएं सुनीं। साथ ही अधिकारियों को समस्याओं से अवगत कराते हुए निस्तारण के लिए कहा।
कनेरी मोहनसराय स्थित अपना दल एस के जिला कार्यालय पर रोहनियां विधायक डॉ सुनील पटेल के नेतृत्व में तथा रखौना स्थित सेवापुरी विधायक कार्यालय पर प्रतिनिधि डॉक्टर बंसराज पटेल के नेतृत्व में पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात रेडियो प्रसारण के माध्यम से सुनी।
इस दौरान जिला महामंत्री पिछड़ा मोर्चा गोविंद दास गुप्ता, किसान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष अनिल पांडेय, प्रभु गौड़, बिहारी पटेल, विजय विश्वकर्मा, अंजनी नंदन पाण्डेय सुधीर वर्मा, नाटे सिंह,विजय विश्वकर्मा, रामचंद्र गौतम, अजय विश्वकर्मा आदि रहे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।