वाराणसी : एमएलसी ने इंटरलाकिंग मार्गों का किया उद्घाटन, आवागमन में होगी सहूलियत
वाराणसी। रोहनियां विधानसभा के बच्छाव और सेवापुरी विधानसभा में वीरसिंहपुर और गौर मिर्जामुराद में 26 लाख की लागत वाली अनेकों इंटरलाकिंग सड़कों का एमएलसी व भाजपा जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा ने उद्घाटन किया। मार्ग निर्माण से आवागमन में सहूलियत होगी।
एमएलसी ने विधिविधान से पूजा-पाठ कराया। वहीं मंत्रोच्चार के बीच नारियल फोड़कर मार्गों का उद्घाटन किया। उन्होंने मार्गों के निर्माण के लिए अपनी निधि से 26 लाख रुपये दिए। सड़कों का निर्माण होने से ग्रामीण इलाके के लोगों को आवागमन में सहूलियत होगी।
इस दौरान भाजपा जिला मंत्री अश्वनी पाण्डेय, मंडल अध्यक्ष मिलन मौर्य, यतीश तिवारी, युवा मोर्चा के उपाध्यक्ष देवेंद्र सेठ दिनेश यादव, भगत विश्वकर्मा, उमाशंकर पटेल, अजय दुबे, हरिशंकर विश्वकर्मा, राजू प्रजापति, अजय विश्वकर्मा, रामचन्द्र गौतम आदि रहे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।