वाराणसी में विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने किया कंबल वितरण, जरूरतमंदों के चेहरे खिले

वाराणसी में विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने किया कंबल वितरण, जरूरतमंदों के चेहरे खिले
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी, 5 जनवरी 2025: शिवपुरवा स्थित तेरापंथ भवन में आज वाराणसी कैंट के विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने ठंड और गलन से बचाव के लिए सैकड़ों असहाय, वृद्ध, गरीब, बेसहारा महिलाओं और दिव्यांग नागरिकों को कंबल वितरित किए।

वाराणसी में विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने किया कंबल वितरण, जरूरतमंदों के चेहरे खिले

इस अवसर पर विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने कहा कि गरीब और जरूरतमंदों की मदद करना भारतीय जनता पार्टी की सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है और भाजपा के सभी जनसेवक इसके लिए सदैव प्रयासरत हैं।कंबल वितरण के दौरान लाभार्थियों के चेहरों पर खुशी स्पष्ट रूप से झलक रही थी। कंबल प्राप्त करने के बाद उन्होंने विधायक को आशीर्वाद दिया और उनके इस सराहनीय प्रयास की प्रशंसा की।

वाराणसी में विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने किया कंबल वितरण, जरूरतमंदों के चेहरे खिले

इस कार्यक्रम में राजन चौधरी, प्रजानाथ चौधरी, मंगल बिंद, चुन्नूलाल बारी, गोपी बिंद, चंदन बारी, राजा बिंद समेत कई सम्मानित नागरिक उपस्थित रहे।

वाराणसी में विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने किया कंबल वितरण, जरूरतमंदों के चेहरे खिले

Share this story