वाराणसी: 5 घंटे की जनसुनवाई में विधायक सौरभ ने फरियादियों की सुनी समस्याएं, कई का कराया निस्तारण
वाराणसी। कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने गुरुवार को महमूरगंज स्थित अपने आवास पर लगातार 5 घंटे जनसुनवाई की। इसमें शहर के विभिन्न क्षेत्रों से आये लोगों ने विधायक से अपनी समस्याएं बतायीं। विधायक ने उनकी समस्याओं से सम्बंधित अधिकारियों से बातचीत कर समस्याओं का समाधान कराया।
कृष्णा विला अपार्टमेंट, भिखारीपुर से आए प्रार्थियों ने अपार्टमेंट के बगल में नाला जाम होने की शिकायत की तो समस्या के समाधान हेतु विधायक ने नगर आयुक्त वाराणसी को तत्काल उचित कार्यवाही के लिए निर्देशित किया।
इसके अलावा झूलेलाल कॉलोनी, शिवपुरवा से आए प्रार्थियों ने कॉलोनी के पार्क व मंदिर पर भूमाफिया की नजर होने की बात बताई तो विधायक ने पार्क व मंदिर की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया।
जनसुनवाई में विधायक सौरभ के साथ सहयोग के लिए सोशल मिडिया संयोजक कुशाग्र श्रीवास्तव, वैभव मिश्रा व अन्य उपस्थित रहे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।