वाराणसी में उफान पर गंगा, विधायक नीलकंठ तिवारी ने बाढ़ प्रभावित कोनिया क्षेत्र का किया दौरा, पीड़ितों से मुलाकात कर जाना हाल
विधायक ने भ्रमण के दौरान संबंधित कर्मचारियों को सम्पूर्ण बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र में पेयजल की पर्याप्त व्यवस्था उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। इसके अलावा कुछ पीड़ित परिवार आश्रय स्थल में रह रहे हैं। विधायक ने उनके लिए उपलब्ध करायी गईं व्यवस्था के बारे में भी जानकारी ली। इसके अलावा बाढ़ प्रभावित इलाके में चोरी जैसी घटनाएं न हो, इसके लिए पुलिस को रात में पेट्रोलिंग हेतु निर्देशित किया।
भ्रमण के दौरान विधायक संग पार्षद पति विजय सोनकर, दीपक मौर्या, बबलू सेठ, समेत बाढ़ राहत से संबंधित कर्मचारी उपस्थित रहे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।