वाराणसी में उफान पर गंगा, विधायक नीलकंठ तिवारी ने बाढ़ प्रभावित कोनिया क्षेत्र का किया दौरा, पीड़ितों से मुलाकात कर जाना हाल

varanasi flood
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। जनपद में गंगा का जलस्तर खतरे के निशान के करीब पहुंच गया है। गंगा किनारे निचले इलाके की बस्तियों में बाढ़ का पानी प्रवेश करने लगा है। ऐसे में बाढ़ की वर्तमान स्थिति को देखते हुए पूर्व मंत्री एवं वाराणसी दक्षिणी विधानसभा के विधायक डा नीलकंठ तिवारी ने सोमवार को प्रभावित इलाकों का दौरा किया। कोनिया क्षेत्र में विधायक ने बाढ़ से घिरे मकानों को देखा एवं प्राकृतिक आपदा से पीड़ित परिवारों का कुशलक्षेम जाना और हर आवश्यक मदद दिलाने का आश्वासन दिया। 

varanasi flood
विधायक ने भ्रमण के दौरान संबंधित कर्मचारियों को सम्पूर्ण बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र में पेयजल की पर्याप्त व्यवस्था उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। इसके अलावा कुछ पीड़ित परिवार आश्रय स्थल में रह रहे हैं। विधायक ने उनके लिए उपलब्ध करायी गईं व्यवस्था के बारे में भी जानकारी ली। इसके अलावा बाढ़ प्रभावित इलाके में चोरी जैसी घटनाएं न हो, इसके लिए पुलिस को रात में पेट्रोलिंग हेतु निर्देशित किया।

varanasi flood
भ्रमण के दौरान विधायक संग पार्षद पति विजय सोनकर, दीपक मौर्या, बबलू सेठ, समेत बाढ़ राहत से संबंधित कर्मचारी उपस्थित रहे।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story