वाराणसी : राजघाट प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का बनेगा अपना भवन, विधायक ने किया शिलान्यास
वाराणसी। राजघाट प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का अपना भवन होगा। शहर दक्षिणी विधायक डा. नीलकंठ तिवारी 40 लाख की लागत से बनने वाले भवन का शिलान्यास किया। उन्होंने कार्यदायी संस्था के अधिकारियों को निर्देशित किया कि युद्ध स्तर पर काम कराते हुए निर्धारित समय के अंदर पूरा कराएं। ताकि क्षेत्र की जनता को भरपूर लाभ मिल सके।
दक्षिणी विधानसभा क्षेत्र में कुल 07 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हैं, जो किराये के भवन में चल रहे थे। किराये के भवन में चल रहे इन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों का संचालन अपने भवन में कराए जाने का निश्चय किया था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ की प्रेरणा से अब तक कुल 03 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों का अपना भवन बन चुका हैं और उसमे संचालन शुरू भी हो चुका है। रविवार को चौथे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के अपने भवन का शिलान्यास भी हो गया। डॉ तिवारी ने बताया कि करीब 40 लाख की लागत से तैयार होने वाले भवन में आधुनिक तकनीक के चिकित्सीय उपकरण लगाए जाने की भी योजना है, जिससे स्वास्थ संबंधित सेवा और बेहतर होंगी।
उन्होंने बताया कि शीघ्र ही शेष तीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के भी अपने भवनों का शिलान्यास किया जाएगा। उन्होंने बताया कि योगी सरकार जन सुविधाओं का विशेष ख्याल रख रही है। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष नलिन नयन मिश्र, संदीप चौरसिया, पार्षद अभिजीत भारद्वाज,बबलू शाह, संजय विशंभरी, मनोज, अंकित यादव, निर्मला पांडेय, नीतू कपूर, स्वास्थ विभाग के अधिकारीगण, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग के अधिकारीगण समेत सैकड़ों की संख्या में क्षेत्रीय नागरिक उपस्थित रहे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।