वाराणसी :  विधायक ने सुल्तानपुर में घर-घर किया संवाद, विद्यालय का जाना हाल 

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने मंगलवार को रामनगर मंडल के भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ ग्राम सुल्तानपुर में जनसंपर्क अभियान चलाया। इस दौरान वे घर-घर पहुंचे और स्थानीय नागरिकों से सीधे संवाद कर उनकी समस्याएं सुनीं। जनसामान्य की शिकायतों और सुझावों को गंभीरता से लेते हुए उन्होंने त्वरित समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।

जनसंपर्क के दौरान विधायक ने केंद्र और प्रदेश सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी नागरिकों से साझा की। बताया कि ये योजनाएं समाज के प्रत्येक वर्ग को सशक्त व आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में कार्य कर रही हैं। साथ ही, प्रदेश सरकार की पिछले आठ वर्षों की उपलब्धियों पर आधारित पत्रक भी वितरित किए गए, ताकि नागरिक सरकार की विकास यात्रा से अवगत हो सकें।

विधायक ने प्राथमिक विद्यालय, सुल्तानपुर का औचक निरीक्षण भी किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने छात्रों को वितरित हो रहे मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता की खुद जांच की और संतोष व्यक्त किया। उन्होंने विद्यालय प्रशासन को बच्चों की शिक्षा और पोषण की गुणवत्ता बनाए रखने के निर्देश भी दिए। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष प्रीति सिंह बघेल, डॉ. अनुपम गुप्ता, संतोष द्विवेदी, सृजन श्रीवास्तव, पार्षद लल्लन सोनकर सहित कई कार्यकर्ता व स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।

Share this story