वाराणसी :  विधायक डा. नीलकंठ तिवारी ने ईश्वरगंगी वार्ड में किया प्रवास, मोहल्ले में की सफाई, पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश 

नले
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में चलाए जा रहे 75 दिवसीय प्रवास कार्यक्रम के तहत शहर दक्षिणी विधायक डा. नीलकंठ तिवारी ने ईश्वरगंगी वार्ड में प्रवास किया। इसके साथ ही प्रवास के 50 दिन पूरे हो गए। विधायक ने वार्ड में स्वच्छता अभियान चलाकर सफाई की। इस दौरान नगर निगम कर्मियों को मोहल्ले को कचरा-मलबा मुक्त रखने के निर्देश दिए। उन्होंने पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। 

प्रवास के दौरान लगाए गए 100 पौधे
प्रवास के दौरान, एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत कमलाकर चौबे आदर्श इंटर कालेज में 100 पौधों का रोपण किया गया। क्षेत्र के वरिष्ठजनों संग, स्थानीय कार्यकर्ताओं ने इस वृहद पौधारोपण कार्यक्रम में अपनी भागीदारी दर्ज करायी। इसके बाद विधायक ने जन चौपाल लगाकर स्थानीय लोगों से विभिन्न विषयों पर चर्चा भी किया।

नले

इस दौरान प्रदेश के आयुष एवं खाद्य सुरक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ दयाशंकर मिश्र 'दयालु', महापौर अशोक तिवारी, एमएलसी धर्मेंद्र राय, एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा, भाजपा क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप पटेल, महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय, अन्नपूर्णा मंदिर के महंत शंकरपुरी, पातालपुरी मठ के महंत बालक दास, डॉ.वीरेंद्र प्रताप सिंह, डॉ.आलोक श्रीवास्तव, संदीप चौरसिया, नलिन नयन मिश्र, गोपाल जी गुप्ता, डॉ.पवन  शुक्ला, मनीष कपूर, नवीन कपूर, जगदीश त्रिपाठी, संजीव सिंह बिल्लू, अनिल शास्त्री सहित विधानसभा के पार्षद गण व स्कूल के प्रधानाचार्य, शिक्षक व विद्यार्थी शामिल रहे।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story