वाराणसी : मिशन शक्ति फेज-5 की सफलता की बनी रणनीति, कैलेंडर के अनुसार होंगे कार्यक्रम
वाराणसी। प्रदेश सरकार की ओर से महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा, सम्मान, और स्वावलंबन के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान मिशन शक्ति फेज-5 के शत-प्रतिशत सफल क्रियान्वयन के लिए जिलाधिकारी एस. राजलिंगम ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में विभागीय अधिकारियों संग मीटिंग की। इसमें मिशन शक्ति के दैनिक कैलेंडर के अनुसार कार्यक्रमों और गतिविधियों को आयोजित करने के निर्देश दिए गए।
डीएम ने समस्त विभागों, जिनमें पुलिस, महिला बाल विकास, समाज कल्याण, श्रम विभाग, पंचायती राज, ग्राम्य विकास, बाल विकास एवं पुष्टाहार, और स्वास्थ्य विभाग शामिल हैं, को मिशन शक्ति अभियान के तहत महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन के लिए निर्देशित कार्यक्रमों को समयबद्ध रूप से पूरा करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा जारी किए गए दैनिक कैलेंडर में उल्लेखित कार्यक्रमों और गतिविधियों को सुनिश्चित रूप से आयोजित किया जाना चाहिए ताकि मिशन शक्ति अभियान का उद्देश्य पूर्णतः प्राप्त हो सके।
जिलाधिकारी ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों को इस अभियान के दौरान की जाने वाली गतिविधियों पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने सभी विभागों से समन्वय स्थापित कर मिशन शक्ति अभियान को प्रभावी ढंग से लागू करने और उसके उद्देश्यों की प्राप्ति के लिए सामूहिक प्रयास करने के निर्देश दिए। मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल सहित जनपद के अन्य सभी प्रमुख अधिकारी भी इस बैठक में उपस्थित थे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।