वाराणसी : कैंट जीआरपी ने लापता बालक को ढूंढ निकाला, परिजनों को किया सुपुर्द
वाराणसी। कैंट जीआरपी ने सोमवार को स्टेशन परिसर से लापता बिहार के पूर्वी चंपारण निवासी पांच वर्षीय बालक को ढूंढ निकाला। उसे उसके परिजनों को सुपुर्द कर दिया। बालक को वापस पाकर परिजनों के चेहरे पर खुशी दिखी। इसके लिए जीआरपी को धन्यवाद दिया।
बिहार प्रांत के पूर्वी चंपारण के यादव टोला बाना पताही निवासी श्यामल कुमार यादव उर्फ गुड्डू पुत्र स्वर्गीय वरिन्द्र यादव अपने पांच वर्षीय भांजे सुन्दरम को साथ लेकर बीएचयू हास्पिटल में डा. एसपी शर्मा से उपचार कराने आया था। वह ट्रेन संख्या-1523 गोंदिया बरौनी एक्सप्रेस से कैंट रेलवे स्टेशन पर उतरा था। रात में स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया में बालक के साथ सो गया था। सुबह के समय श्यामल की आंख खुली तो सुंदरम लापता था। इससे वह घबरा गया।
उसने तत्काल इसकी सूचना जीआरपी को दी। स्टेशन परिसर से बालक के लापता होने की सूचना के बाद जीआरपी हरकत में आ गई। जीआरपी ने तत्काल स्टेशन परिसर में सघन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान पूछताछ हाल से बालक को बरामद किया गया। वहीं उसके मामा को सुपुर्द कर दिया गया। जीआरपी टीम में प्रभारी निरीक्षक हेमन्त सिंह, हेड कांस्टेबल अखिलेश सरोज, धर्मेन्द्र कुमार, योगेन्द्र बहादुर सिंह, कांस्टेबल विकास यादव, सुमित सिंह व महिला हेड कांस्टेबल किरन निषाद शामिल रहीं।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।