वाराणसी : विधायक लिखी कार पर पथराव करने वाला शरारती तत्व गया जेल
वाराणसी। मिर्जामुराद क्षेत्र के चक्रपानपुर गांव में दो दिन पुर्व दुर्गा पंडाल से वापस जा रही विधायक लिखी कार पर पथराव करने वाले शरारती तत्व को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। विधायक प्रतिनिधि की शिकायत के बाद पुलिस शरारती तत्वों की गिऱफ्तारी में जुटी थी।
शरारती तत्वों ने विधायक लिखी कार पर पथराव किया था। वहीं चालक को भी मारपीटकर घायल कर दिया। कार चालक ने मिर्जामुराद थाने में पांच शरारती तत्वों के खिलाफ नामजद लिखित तहरीर दे मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस मंगलवार की रात छापेमारी कर चक्रपानपुर गांव निवासी राजदेव नामक शरारती तत्व को पकड़कर जेल भेज दिया। इस मामले पर पूछे जाने पर थाना प्रभारी आनंद कुमार चौरसिया ने बताया कि छापेमारी जारी है। अन्य शरारती तत्वों को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।