वाराणसी में सरे राह बुजुर्ग महिला से टप्पेबाजी, हजारों के जेवर ले उड़े बदमाश

t
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। शहर में चोर उचक्के रास्ता चलते लोगों को अपना निशाना बनाने लगे हैं। इसी बीच कबीरचौरा पर 2 अज्ञात बदमाशों ने बुजुर्ग महिला को भ्रमित कर उसके सारे जेवर लेकर चंपत हो गए। 

जानकारी के मुताबिक, चेतगंज की रहने वाली किरन देवी (उम्र 60 वर्ष) प्रति दिन मैदागिन स्थित कंपनी बाग में सुबह टहलने जाती हैं। मंगलवार की सुबह भी वह जब कंपनी गार्डन से वापस लौट रहीं थी, इसी दौरान कबीरचौरा पर दो युवक उनसे मिले। उन्होंने किरण देवी को भ्रमित करके उनका जेवर (जिसमें 4 सोने की चूड़ी, कान का टप्स सहित अन्य कीमती सामान) को उतरवा लिया।

किरन देवी के बेटों मनीष वर्मा और रोहित ने पुलिस को घटना में बारे में सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल किया। पीड़ित परिवार ने मामले में कार्यवाही की मांग की है।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story