वाराणसी : शरारती तत्वों ने गेहूं के बोझ में लगाई आग, 10 विस्वा फसल जली
वाराणसी। राजातालाब थाना के मातलदेई चौकी अंतर्गत गौरा गांव में शुक्रवार की देर रात ग्राम प्रधान शारदा उर्फ गुड्डू सिंह के खेत में रखे गेहूं के बोझ में शरारती तत्वों ने आग लगा दी। इससे 10 विस्वा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। ग्राम प्रधान ने राजातालाब थाने में शरारती तत्वों के खिलाफ तहरीर दी।
गौरा गांव के ग्राम प्रधान शारदा उर्फ गुड्डू सिंह का गेहूं का बोझ खेत में इकट्ठा कर रखा गया था। शुक्रवार की देर रात शरारती तत्वों ने गेहूं के बोझ में आग लगा दी। इससे फसल जलकर राख हो गई।
ग्राम प्रधान ने बताया कि ऐसी घटना पिछले साल भी गेहूं के इसी खेत में हुई थी। ग्राम प्रधान की तहरीर के बाद पुलिस घटना की छानबीन कर रही है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।