वाराणसी : शरारती तत्वों ने फूंक दी गुमटी, हजारों का सामान जलकर खाक

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के चक्रपानपुर गांव में मंगलवार देर रात शरारती तत्वों ने एक परचून की गुमटी में आग लगा दी, जिससे दुकानदार को भारी नुकसान उठाना पड़ा। आगजनी की इस घटना में गुमटी में रखा लगभग छह हजार रुपये नगद और परचून का हजारों रुपये मूल्य का सामान जलकर राख हो गया। घटना के बाद आक्रोश है।

123

पीड़ित दुकानदार सुरेंद्र राजभर गांव में वर्षों से गुमटी लगाकर परचून की दुकान चला रहे है। सुरेंद्र ने बताया कि मंगलवार की रात रोज की तरह करीब 8:30 बजे वह दुकान बंद कर गुमटी में ताला लगाकर अपने घर चले गए थे। रात के कुछ घंटे बाद गांव की ही एक महिला ने गुमटी के अंदर से आग की लपटें उठती देखीं और तुरंत इसकी जानकारी दुकानदार को दी।

सूचना मिलते ही सुरेंद्र राजभर अपने बेटे सूरज के साथ मौके पर पहुंचे। वहां का दृश्य देख वह स्तब्ध रह गए। गुमटी के भीतर रखा सारा सामान आग की चपेट में आ चुका था और धू-धू कर जल रहा था। घटना की खबर फैलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। अपनी मेहनत की कमाई जलती देख दुकानदार को सदमा लगा है। 

ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए बाल्टियों से पानी डालकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। यदि समय रहते आग पर काबू नहीं पाया जाता तो आसपास के घरों को भी नुकसान पहुंचने की आशंका थी। आग बुझने के बाद ग्रामीणों ने तत्काल मिर्जामुराद पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और पीड़ित से जानकारी ली। प्रारंभिक जांच में आगजनी की घटना को संदिग्ध मानते हुए पुलिस ने अज्ञात शरारती तत्वों की भूमिका की आशंका जताई है।

Share this story