वाराणसी: शरारती तत्वों ट्रैक्टर से बाउंड्रीवाल को गिराकर किया ध्वस्त, पीड़ित ने पुलिस से की शिकायत
वाराणसी। राजातालाब थाना क्षेत्र के गौरा गांव निवासी शेषधर सिंह के बने सीमेंटेड बाउंड्री वाल को कुछ शरारती प्रवृत्ति के लोगों ने ट्रैक्टर से चौतरफा बाउंड्री को गिराकर तोड़ दिया। जिसको लेकर भूमि स्वामी शेषधर सिंह ने राजा तालाब थाने पहुंचकर बाउंड्रीवाल को गिराने वालों के खिलाफ तहरीर देते हुए कार्यवाही करने की मांग किया।
शेषधर सिंह ने अपने शिकायती पत्र में बताया कि गांव में उनके भूमि पर सैकड़ों वर्ष से बाउंड्री बनी हुई थी, जिसकी ऊंचाई बढ़ाने के लिए सीमेंटेड बाउंड्री वॉल कराया था। बाउंड्री वॉल बनाने लगभग एक हफ्ते बाद गांव के ही कुछ शरारती प्रवित्ति के लोगों ने ट्रैक्टर से बाउंड्रीवाल को गिरा दिया। शेषधर सिंह ने बताया कि इस संबंध में उन्होंने राजातालाब थाना अध्यक्ष को लिखित शिकायत दी थी, लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई।
पुलिस ने समझौता के लिए दबाव बनाकर बाउंड्री गिराने वालों से क्षतिपूर्ति देने के लिए कहा था, लेकिन अब न तो क्षतिपूर्ति दे रहे हैं और न ही पुलिस मुकदमा लिख रही है। लिहाजा में थाने का चक्कर लगाते लगाते परेशान हो गए हैं। पीड़ित ने बताया कि इस बारे में एसीपी राजातालाब अजय कुमार श्रीवास्तव से मिलकर शिकायत पत्र दिया। जिस पर एसीपी राजा तालाब ने थानाध्यक्ष राजातालाब को मुकदमा दर्ज करने हेतु निर्देशित कर दिया गया है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।