वाराणसी : उचक्कों ने मंदिर गई महिला के गले की चेन उड़ाई, छानबीन कर रही पुलिस
वाराणसी। लालपुर-पांडेयपुर थाना के नईबस्ती स्थित मां काली मंदिर में दर्शन करने गई महिला के गले की चेन उचक्कों ने उड़ा दी। महिला को इसका आभास हुआ तो शोर मचाया। सूचना के बाद पहुंची पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उचक्कों की पहचान करने की कोशिश की, लेकिन फुटेज खराब निकला।
हार्डवेयर दुकानदार संतोष की मां माया गुरुवार की सुबह दर्शन करने के लिए काली माता मंदिर में गई थीं। वह मंदिर में हाथ जोड़कर खड़ी थीं। उसी दौरान भीड़ का फायदा उठाकर उचक्कों ने उनके गले में पड़ी चेन उड़ा दी। दर्शन के बाद माया का जब गले पर हाथ गया तो वह चिल्लाने लगीं।
सूचना पाकर मौके पर चौकी प्रभारी प्रदीप यादव व महिला पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने तत्काल सीसीटीवी खंगलवाया, लेकिन वह खराब मिला।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।