वाराणसी : पत्नी के बाद अब नाबालिग बेटी लापता, गले में तख्ती लटकाकर पुलिस आयुक्त दफ्तर पहुंचा बस चालक, लगाई गुहार
वाराणसी। चोलापुर थाना क्षेत्र के साई गांव में रहने वाले गरीब बस ड्राइवर संजय पांडेय की पत्नी के बाद बेटी भी लापता हो गई। वर्ष 2019 में उनकी पत्नी रहस्यमय परिस्थितियों में लापता हो गईं, जिनकी गुमशुदगी की एफआईआर आज तक ठंडे बस्ते में पड़ी है। वहीं 10 नवंबर को उनकी 17 वर्षीय नाबालिग बेटी स्वीटी पांडेय का अपहरण होने से उनका परिवार पूरी तरह बिखर गया है। बस चालक गुरुवार को गले में तख्ती लटकाकर पुलिस आयुक्त कार्यालय पहुंचा। इस दौरान अपर पुलिस आयुक्त को घटना से अवगत कराया। साथ ही आवश्यक कार्रवाई की मांग की।

संजय ने बताया कि घटना के दिन सुबह करीब साढ़े सात बजे स्वीटी अपनी छोटी बहन के साथ घर से निकली ही थी कि रिंग रोड के पास एक अज्ञात व्यक्ति उसे जबरन कार में बैठाकर फरार हो गया। घबराए पिता संजय पांडेय तुरंत चोलापुर थाने पहुंचे और घटना की एफआईआर दर्ज कराई। लेकिन संजय का आरोप है कि पुलिस ने शुरुआत से ही गंभीरता नहीं दिखाई। एफआईआर में यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण (POCSO) की जरूरी धाराएं तक शामिल नहीं की गईं।
संजय ने बताया कि घटना को 25 दिन से अधिक हो चुके हैं, लेकिन पुलिस ने अब तक उनकी बेटी को बरामद नहीं किया। इसके बाद उन्होंने पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल को ज्ञापन सौंपकर न्याय की गुहार लगाई। ज्ञापन में संजय ने यह भी उल्लेख किया कि उनकी बेटी इससे पहले भी सारनाथ क्षेत्र के सूरज नामक युवक द्वारा दुष्कर्म का शिकार हो चुकी है, जिसका मुकदमा अभी कोर्ट में विचाराधीन है। उन्हें भय है कि इस बार अपहरणकर्ता उनकी बेटी के साथ कोई बड़ा अनर्थ न कर दें।

