वाराणसी : राज्य मंत्री ने पदाधिकारियों संग की बैठक, चुनाव को लेकर की चर्चा
वाराणसी। रोहनियां के केशरीपुर स्थित भाजपा क्षेत्रीय कार्यालय पर राज्यमंत्री गिरीशचंद्र यादव ने रोहनियां व सैवापुरी विधानसभा के पदाधिकारियों संग बैठक की। इसमें उन्होंने आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर चर्चा की।
एमएलसी एवं भाजपा जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा की उपस्थिति में आयोजित मीटिंग में विस्तारक, बूथ समिति सदस्यों, पन्ना प्रमुख, मंडल प्रभारी व मंडल अध्यक्ष मौजूद रहे। इसके अलावा रोहनियां मंडल के शिवदासपुर, सेवापुरी विधानसभा क्षेत्र के गांव तथा राजातालाब मंडल के लच्छापुर गांव में रामेश्वर मंडल के कोरौता में भी बैठक हुई।
मीटिंग में जिलाध्यक्ष पिछड़ा वर्ग विजय राज यादव, जिला महामंत्री प्रवीण सिंह गौतम, सेवापुरी विधायक प्रतिनिधि डॉक्टर बंसराज पटेल,उपाध्यक्ष अरविंद पटेल, अश्वनी पाण्डेय,सुरेंद्र पटेल, उमेश विश्वकर्मा, केशव प्रसाद यादव, सुधीर वर्मा उर्फ राजू, अजय विश्वकर्मा, रामचन्दर आदि रहे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।