वाराणसी : 86.34 लाख से लगेगा मिनी नलकूप, पाइपलाइन का होगा विस्तार, कैबिनेट मंत्री ने किया शिलान्यास

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। शिवपुर विधानसभा के वार्ड नंबर 32 लेढ़ूपुर में 86.34 लाख की लागत से मिनी नलकूप लगवाने, पाइप लाइन विस्तार व हैंडपंप लगवाने आदि कार्य किए जाएंगे। इसके लिए कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने रविवार को शिलान्यास किया। कार्य कराए जाने के बाद लोगों को सहूलियत होगी। 

वार्ड नंबर 32 लेढ़ूपुर में 86.34 लाख की लागत से एक नया मिनी नलकूप के अधिष्ठापन एवं पाइप लाइन विस्तार, 17 हैंडपंप रीबोर, 8 नए हैंडपंप लगवाने का कार्य किया जाएगा। पिछले काफी दिनों से इसकी मांग की जा रही है। कैबिनेट मंत्री की पहल पर प्रस्ताव को स्वीकृति मिल गई। 

इस दौरान मेयर अशोक तिवारी, पूर्व ज़िला पंचायत अध्यक्षा अपराजिता सोनकर, पार्षद उर्मिला पांडेय, मंडल अध्यक्ष धर्मेंद्र पटेल के साथ ही भाजपा कार्यकर्ता और स्थानीय नागरिक मौजूद रहे।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story