वाराणसी :  राजकीय बीज गोदाम पर पहुंचा मिनी कीट, किसानों को मिलेगा अनुदान

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। चिरईगांव राजकीय बीज विक्रय केंद्र चिरईगांव पर जायद सीजन के लिए उर्द और मूंग बीज का मिनी कीट उपलब्ध हो गया है। गोदाम से बीज खरीदने वाले किसानों को अनुदान दिया जाएगा। 

सहायक विकास अधिकारी कृषि, डॉ. राजशेखर ने बताया कि मूंग बीज के 11 और उर्द बीज के 6 मिनी कीट आए हैं, जिनका वितरण ब्लॉक प्रमुख के माध्यम से किसानों में किया जाएगा। इसके अलावा, गर्मी के मौसम में 29 हेक्टेयर क्षेत्रफल में संकर मक्का की खेती के लिए प्रदर्शन कराया जाएगा। किसानों को बायोसीड कंपनी के 9544 प्रजाति के मक्का बीज उपलब्ध कराए जाएंगे, जिसकी कीमत 242 रुपये प्रति किलो है। 

एक हेक्टेयर के लिए किसानों को 8 किलो बीज मिलेगा। बीज खरीदने के लिए किसानों को नगद भुगतान करना होगा, जबकि अनुदान की राशि डीबीटी के माध्यम से उनके खाते में भेजी जाएगी।

Share this story