वाराणसी : गंगा सोता पुल से गिरे अधेड़़ की मिली लाश, परिजनों में कोहराम 

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। चौबेपुर थानांतर्गत ढाब क्षेत्र के रामचंदीपुर मुस्तफाबाद सोता पुल से शनिवार को गिरे अधेड़ की लाश रविवार को गोबरहां रामपुर के बीच गंगा सोता में उतरायी मिली। पुलिस शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्यवाही में जुट गई। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। उनका रो-रोकर बुरा हाल रहा। 
 
बभनपुरा गांव निवासी लाखू सिंह उर्फ प्रेम शंकर सिंह पुत्र श्याम सिंह (50 वर्ष) नहाने के लिए निकले थे। वह साइकिल मुस्तफाबाद रामचन्दीपुर सोता पुल पर खड़ी कर नीचे गिर गये थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों व एनडीआरएफ टीम ने काफी देर तक तलाश की, लेकिन कुछ अता-पता नहीं चला। रविवार की शाम गोबरहां रामपुर के बीच सोता में उनकी लाश उतरायी मिली। 

मृतक के पुत्र के अनुसार उनके पिता का पैर फिसल गया और नीचे गिर गए। वह तैरना नहीं जानते थे। इसलिए गहरे पानी में डूब गए। इससे उनकी मौत हो गयी। मृतक की दो पुत्री और एक पुत्र है। सभी की शादी हो चुकी है।

Share this story