वाराणसी : बाइक की चपेट में आने से अधेड़ की मौत, एक घायल
वाराणसी। मिर्जामुराद बाजार में शुक्रवार को बाइक की चपेट में आने से 50 वर्षीय अधेड़ की मौत हो गई। वहीं बाइक सवार भी गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची मिर्जामुराद पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं घायल को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
गौर (मिर्जामुराद) गांव निवासी जब्बार शाह (50 वर्ष) निजी काम से स्थानीय बाजार में समान लेने गए थे। वह पैदल ही सड़क पार कर रहे थे। इस बीच कछवां रोड से वाराणसी की तरफ जा रही तेज रफ्तार बाइक ने टक्कर मार दी। इससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
हादसे में बाइक सवार शिवपुर निवासी आकाश विश्वकर्मा (28 वर्ष) भी घायल हो गया। उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। मृतक के दो लड़के व तीन लड़की हैं। वह मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था। इस घटना से पत्नी रेहाना का रो-रोकर बुरा हाल रहा।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।