वाराणसी : माइक्रोसाफ्ट का सर्वर ठप, छह उड़ानें रद्द, प्रभावित रहा बैंकों का कामकाज 

flight
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। माइक्रोसाफ्ट का सर्वर शुक्रवार को ठप हो गया। इसका सीधा असर विमान सेवा पर पड़ा। बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से इंडिगो की छह उड़ानें रद्द करनी पड़ी। वहीं अन्य उड़ानें भी प्रभावित रहीं। मैन्युअल टिकट के जरिये यात्रियों ने सफर जारी रखा। सर्वर ठप होने से बैंकों का कामकाज भी प्रभावित रहा। 

यात्रियों और एयरलाइंस कंपनियों के स्थानीय कर्मचारियों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ा। बहुत से यात्री एयरपोर्ट पहुंचकर बिना सफर किए लौट गए। एयरपोर्ट अधिकारियों के अनुसार इंडिगो, अकासा, स्पाइस जेट एयरलाइंस के चेक इन आउट सिस्टम डाउन हो गए। सबसे अधिक इंडिगो की सेवाएं प्रभावित रहीं। 

इंडिगो की दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, हैदराबाद, अहमदाबाद और पुणे की फ्लाइट रद्द कर दी गई। अकासा विमान मुंबई से एक घंटे की देरी से पहुंचा। वहीं अन्य विमानों ने भी आधे घंटे से 40 मिनट तक की देरी से उड़ान भरी। बैंकों की 490 शाखाओं में कामकाज प्रभावित रहा। 150 से 200 करोड़ के लेन-देन में दिक्कत हुई।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story