वाराणसी : माइक्रो फाइनेंस कंपनी संचालक ने 500 लोगों को लगाया चूना, 10 करोड़ लेकर भागा
वाराणसी। सिगरा थाना के मलदहिया स्थित माइक्रो फाइनेंस कंपनी संचालक ने लोन दिलाने के नाम पर 500 लोगों को चूना लगा दिया। निवेशकों के 10 करोड़ रुपये लेकर फरार हो गया। निवेशकों ने तहरीर देकर पुलिस को मामले से अवगत कराया। वहीं संचालक समेत तीन के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
शिकायतकर्ताओं ने पुलिस को बताया कि कंपनी एक अगस्त से काम कर रही है। सिगरा स्थित दो बैंकों में कंपनी का खाता है। 25 कर्मचारियों के माध्यम से कंपनी में 500 निवेशकों का खाता खुलवाया गया था। कंपनी का मुख्य काम लोन देने का था।
कंपनी के संचालक, एचआर हेड और एक अन्य कर्ताधर्ता गायब हैं। इस संबंध में सिगरा थानाध्यक्ष राजू सिंह ने बताया कि उच्चाधिकारियों को रिपोर्ट बना कर भेज दी गई है। उनकी अनुमति मिलते ही मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।