वाराणसी : नुक्कड़ नाटक के जरिए स्वच्छता का दिया संदेश
वाराणसी। स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण फेज दो के तहत चिरईगांव मुख्यालय पर मंगलवार को नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। इसके जरिये स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया।
नुक्कड़ नाटक के माध्यम से बताया गया कि नियमित साफसफाई नहीं करने, खुले में शौच करने से कितनी बीमारियां फैलती है। नाटक के माध्यम दर्शाता गया। उन बीमारियों से बचाव के लिए खुले में शौच न करें। शौचालय का प्रयोग करें। आसपास नियमित साफसफाई करें। सूखा गीला कचरा अलग अलग कूड़ेदान में डालें। प्लास्टिक का उपयोग बंद करने के लिए भी जागरूक किया गया।
ग्रामीणों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए स्वच्छता वाहन को बीडीओ राजेश बहादुर सिंह व सहायक विकास अधिकारी पंचायत कमलेश कुमार सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान सहायक विकास अधिकारी कृषि डा. राजशेखर, सहायक विकास अधिकारी सहकारिता दिलीप सोनकर, सहायक विकास आईएसबी दुर्गेश, तकनीकी सहायक,सफाईकर्मी उपस्थित रहे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।