वाराणसी : जीत होम्स सोसाइटी के सदस्यों ने नम आखों से की मां की विदाई, अदा की गई सिंदूर व खोयचे की रस्म
वाराणसी। शारदीय नवरात्रि के नौ दिनों तक देवी की अराधना के बाद जीत होम्स सोसाइटी की ओर से रामनगर में आयोजित नौ दिवसीय दुर्गा पूजा महोत्सव का बुधवार को समापन हो गया। मंगलवार पड़ने के कारण माता की विदाई बुधवार को की गई। जीत होम सोसाइटी के सदस्यों ने माता को बड़े धूमधाम और नम आखों से विदा किया।
इस दौरान सिंदूर और खोयचे की रस्म अदा कर सदस्यों ने मां की विदाई की। मां दुर्गा अपना आशीर्वाद और अपने चरणों की धूल सभी भक्तों को देकर अपने घर वापस चली गईं। इसी बीच सभी लोगों ने मां से अगले बरस इसी उत्साह और खुशियों की साथ लेकर आने की कामना की। नवरात्रि के नौ दिवसीय उत्सव के अंतिम दिन दशमी तिथि पर रामनगर में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि प्रदेश सरकार के मंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु और रविंद्र जायसवाल के साथ वरिष्ठ रंगकर्मी व अभिनेता रति शंकर त्रिपाठी पहुंचे। सांस्कृतिक कर्यक्रम की शुरुआत में उपस्थित सभी मुख्य अतिथियों का स्वागत व सम्मान किया गया। इसमें जीत सिन्हा और राज सिंहा ने पुष्पगुच्छ व अंगवस्त्रम पहनाकर उनका स्वागत किया। स्वागतकर्ताओं में मुख्य रूप से रविशंकर शर्मा, वीवी सिंह, धर्मवीर यादव, प्रवीण गुप्ता, सुजीत जायसवाल, मनोज मिश्रा, कन्हैयालाल श्रीवास्तव, आरपी सिंह, अजय जायसवाल के साथ अन्य लोग मौजूद रहे।
वहीं विजयादशमी की हार्दिक शुभकामनाओं के साथ जीत रिवर के सभी सम्मानित सदस्यों को धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम के अंतिम दिन धन्यवाद ज्ञापन सोसाइटी के अध्यक्ष रविशंकर शर्मा और संयोजक सुजीत जायसवाल ने किया। इस मौके पर खासतौर पर प्रवीण, सुजीत जायसवाल, पारीक, मनोज मिश्रा, गौरव धर्मवीर, आरपी सिंह, आरके सिन्हा, रविंदर सिंह, अजय जायसवाल आशीष अग्रवाल, आशुतोष डब्लू एवं प्रेम पंडित के साथ आरके सिंह, निरंजन उपाध्याय और अंत में कार्यक्रम के प्रायोजक जीत सिंहा का धन्यवाद किया गया।
इस दौरान जीत रिवेरा सोसाइटी के सभी सम्मानित सदस्यों को जीत रिवेरा दुर्गा पूजा कमेटी के पदाधिकारियों के द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया। बता दें कि इस कार्यरक्रमा को सफल बनाने में जीत होम के मैनेजिंग डायरेक्टर जितेंद्र कुमार सिन्हा एवं डायरेक्टर राज श्रीवास्तव और उनके परिवार के सदस्यों की सहभागिता उत्साहवर्धक एवं सराहनीय रही। इसके अलावा जो लोग कार्यक्रम में उपस्थित नहीं थे। इसके बावजूद उन्होंने अपनी सहभागिता दर्ज कराई। इसके लिए भी कमेटी ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया।
कार्यक्रम का संचालन प्रियांशी गुप्ता, सुधा चौबे ने किया। वहीं प्रसाद वितरण अनुष्का चैरासिया ने किया। कार्यक्रम में विशेष भूमिका प्रेमप्रकाश, पारसनाथ सिंह ने निभाई और माता दुर्गा के पंडाल व्यवस्था में प्रवीण गुप्ता, राम प्रताप सिंह और रमाशंकर प्रसाद शामिल रहे। इसके साथ ही जीत होम्स सोसायटी की ओर से आयोजित इस सांस्कृतिक कार्यक्रम में मुख्य रूप से विजय बहादुर सिंह, सुजीत जयसवाल, प्रवीण गुप्ता, धर्मवीर, गौरव जयसवाल, मनोज मिश्रा, रविंद्र सिंह, के. रामप्रताप सिंह, कन्हैयालाल श्रीवास्तव, राघवेंद्र उर्फ रघु, आकाश देवबंशी, आशुतोष सोनी, अजय जायसवाल, आशीष अग्रवाल, आर. स. प्रसाद, सुनील अग्रवाल और डॉक्टर एस. खुराना के साथ अन्य सदस्य मौजूद रहे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।