वाराणसी : ग्राम पंचायत सचिवों व ग्राम प्रधानों की मीटिंग, संचारी रोग नियंत्रण की बनी रणनीति 

नले
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। चिरईगांव ब्लाक सभागार में ग्राम पंचायत सचिवों व ग्राम प्रधानों की मीटिंग हुई। इसमें संचारी रोग नियंत्रण अभियान को प्रभावी तरीके से गांवों में संचालित कराने को लेकर रणनीति बनी। 

गांवों की साफ सफाई, झाड़ियों की कटाई और फागिंग कराने के बारे में बताया गया। संचारी रोग नियंत्रण कार्यक्रम के बारे में पीएचसी प्रभारी डा. अमित कुमार सिंह ने बताया कि दस्तक अभियान 11 जुलाई से 31 जुलाई तक चलेगा। इसमें घर-घर आशा कार्यकर्ता जाकर बुखार के रोगियों, क्षय रोगियों के लक्षण युक्त सूची,कुष्ठ, कालाजार, फाइलेरिया के लक्षण वाले रोगी,कुपोषित बच्चों की व गर्भवती महिलाओं की सूची तैयार करेगीं।बैठक में संभावित टीबी रोगियों के लक्षण के अनुसार चिह्नित भी किया जाएगा। इसके लिए आशा, एएनएम सीएचओ को प्रशिक्षित किया गया।

बैठक में बीडीओ विमल प्रकाश पाण्डेय, एडीओ पंचायत कमलेश सिंह, स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी डा. मानसी गुप्ता, स्वास्थ्य निरीक्षक कमलसेन, एसटीएस विनय मिश्रा आदि उपस्थित रहे।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story