वाराणसी : अब सप्ताह में चार दिन बनेंगे दिव्यांगजनों के मेडिकल प्रमाण-पत्र, होगी सहूलियत 

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। दिव्यांगजन को मेडिकल प्रमाणपत्र बनवाने के लिए अब चक्कर नहीं काटने होंगे। दिव्यांगजनों के मेडिकल प्रमाण-पत्र बनवाने के लिए अब सप्ताह में चार दिन आरक्षित किए गए हैं। पहले, प्रमाण-पत्र निर्माण के लिए सोमवार और मंगलवार के दिन निर्धारित थे, लेकिन अब नए आदेशानुसार, बुधवार और गुरुवार भी इस प्रक्रिया के लिए आरक्षित किए गए हैं।

नए आदेश के अनुसार, सोमवार और मंगलवार को पं. दीन दयाल उपाध्याय राजकीय चिकित्सालय में दिव्यांग प्रमाण-पत्र बनाए जाएंगे, जबकि बुधवार को श्री शिव प्रसाद गुप्त मंडलीय जिला चिकित्सालय में यह सुविधा उपलब्ध होगी। यह निर्णय दिव्यांगजनों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है, ताकि अधिक से अधिक दिव्यांगजन अपना मेडिकल प्रमाण-पत्र और यूडीआईडी कार्ड बनवा सकें।

सीएमओ डा. संदीप चौधरी ने दिव्यांगजनों से अपील की है कि जिनका मेडिकल प्रमाण-पत्र या यूडीआईडी कार्ड अभी तक नहीं बना है, वे स्वावलंबन कार्ड पोर्टल (https://www.swavlambancard.gov.in) पर ऑनलाइन आवेदन करें। आवेदन के बाद संबंधित दस्तावेज़ों के साथ उपर्युक्त दिव्यांग बोर्ड में उपस्थित होकर अपना प्रमाण-पत्र और यूडीआईडी कार्ड बनवाना सुनिश्चित करें।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story