वाराणसी : महापौर ने नाला सफाई कार्य का लिया जायजा, सड़क पर पड़ी सिल्ट तत्काल हटाने का दिया निर्देश
वाराणसी। मेयर अशोक तिवारी ने रविवार को पाण्डेयपुर स्थित दौलतपुर, शांतिपुरम कॉलोनी के नाला सफाई कार्य का निरीक्षण किया। इस दौरान कुछ स्थानों पर सिल्ट सड़क पर पड़ी मिली। इस पर उन्होंने इसे तत्काल उठाए जाने और बचे हुए सफाई कार्य को जल्द पूरा कराने के निर्देश दिए।
इसके उपरान्त महापौर ने पुनः अंधरापुल स्थित रंगिया महाल के मुख्य मार्ग से लेकर अंत तक नाला सफाई के कार्य का निरीक्षण किया। वहां डिसिल्टिंग कार्य चल रहा था। सफाई में निकल रहे मलबे को तत्काल उठाए जाने हेतु निर्देश दिया।
निरीक्षण के दौरान पार्षद संजय जायसवाल, अशोक मौर्या, मैदान मोहन दुबे, सिद्धनाथ शर्मा, सुशील गुप्ता, महाप्रबंधक- जलकल, नगर स्वास्थ्य अधिकारी पीके शर्मा, अधिशासी अभियंता विकास कुरील, अवर अभियंता, नगर निगम, अवर अभियंता, जलकल, सहायक अभियंता, जलकल अधिकारी मौके पर उपस्थित थे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।